Home Stop मदरसों के 8वीं तक के छात्रों के छात्रवृत्ति पर केन्द्र सरकार ने...

मदरसों के 8वीं तक के छात्रों के छात्रवृत्ति पर केन्द्र सरकार ने लगाई रोक

463
0

लखनऊ। भाजपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष (अल्पसंख्यक मोर्चा) और अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के अध्यक्ष जावेद मलिक ने केन्द्र सरकार की ओर से मदरसों में आठवीं तक के लिए जा रही स्कॉलरशिप रोके जाने का स्वागत किया है। जावेद मलिक ने कहा कि मदरसा की स्कॉलरशिप आठवीं तक के बच्चों तक नहीं पहुंची। वो तो मदरसा प्रबंधकों तक ही रह जाती थी।

जावेद मलिक ने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्णय के बाद उनके पास कई मदरसा प्रबंधकों ने फोन किये। फोन उठाने पर हर तरफ से एक ही बात सुनायी दी कि स्कॉलरशिप बंद कर दी गयी, मदरसा कैसे चलेंगे। मदरसा के प्रबंधकों के तो फोन उनके पास आये, किसी बच्चे के अभिभावक का फोन उनके पास नहीं आया।

उन्होंने कहा कि सही मायने में तो किसी बच्चे को स्कॉलरशिप पहुंचती ही नहीं थी। स्कॉलरशिप की राशि एक ही स्थान तक बंध कर रह जाती थी। केन्द्र सरकार के इस निर्णय से काफी हद तक मदरसे में शिक्षा ले रहे बच्चों को तब असर होता, जब स्कॉलरशिप की राशि वहां तक पहुंच रही होती। जो आजतक हुआ ही नहीं, बच्चे निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं फिर उन्हें स्कॉलरशिप की जरूरत भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि मदरसों में कक्षा एक से आठवीं तक मिलने वाली स्कॉलरशिप को बंद किया गया है। इसमें दो कटगरी थी, जिसमें पहली कटगरी में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलती थी। कक्षा छह से आठवीं तक कोर्स के अनुसार छात्रवृत्ति दिये जाने का प्रबंध रहा।

उन्होंने केन्द्र सरकार के इस फैसले पर भी स्वागत किया कि केन्द्र सरकार ने मदरसा में नौवीं, दसवीं की स्कॉलरशिप पर रोक नहीं लगायी है। केन्द्र सरकार ने आठवीं तक की स्कॉलरशिप ही रोक लगायी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने तो पहले से ही आठवीं तक की स्कॉलरशिप पर रोक लगा रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here