Home Stop बकाया ज्यादा होने के चलते नरायनपुर मर्दन के कम्पोजिट व प्राथमिक विद्यालयों...

बकाया ज्यादा होने के चलते नरायनपुर मर्दन के कम्पोजिट व प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील बनना हुआ बन्द, इससे सैकड़ों विद्यार्थियों को हो रही भारी परेशानी

744
0

बालपुर गोंडा। ग्राम नरायनपुर मर्दन के कम्पोजिट व प्राथमिक विद्यालयों में धनाभाव के चलते मिड डे मील बनना बन्द हो गया है। इससे यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
परसपुर शिक्षा क्षेत्र की ग्रामपंचायत नरायनपुर मर्दन के कम्पोजिट व प्राथमिक विद्यालयों में कन्वर्जन कास्ट न मिलने के चलते मिड डे मील बनना ठप हो गया है।यहीं नहीं मिड डे मील व फल के मद का 3 से 10 माह का करीब 76 हजार रुपये का बकाया हो चुका है। इससे यहां के विद्यार्थियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

इस ग्रामपंचायत में अभी तक प्रधान के माध्यम से मिड डे मील योजना का संचालन किया जा रहा था। प्रधान राजाराम ने खण्ड शिक्षा अधिकारी परसपुर को बकाया कन्वर्जन कास्ट दिलाने व मिड डे मील बनना बन्द होने की सूचना तीन दिन पहले दे दिया है।

प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार चौबे ने बताया कि मिड डे मील मद में बकाया ज्यादा हो गया है इसलिये भोजन बनना बन्द कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों द्वारा उनको बकाया धनराशि दे दी जाती है उसके बाद ही भोजन बनना शुरू हो पायेगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा से इस बारे में सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन लगातार बिजी बताता रहा।इसलिये उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here