बलरामपुर। जिले में मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी थारू बनवासी छात्रावास का लोकार्पण आज बुधवार को किया। मुख्यमंत्री ने बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से किए जा रहे मानव सेवा के कार्यों की सराहना किया।
प्रबन्ध निदेशक विवेक सरावगी ने बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से मानव सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों जानकारियां दिया। इस मौके पर देवीपाटन शक्तिपीठ महंत योगी मिथलेश नाथ, तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की निदेशक अवंतिका सरावगी व सीजीएम मैजापुर चीनी मिल संदीप अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।