बालपुर गोंडा। करीब 6 माह से सीएचसी हलधरमऊ पर नई एक्सरे व ईसीजी मशीन जंग खा रही है। इसको स्थापित करके चलाने वाला कोई नहीं मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भारी लापरवाही का खामियाजा क्षेत्रीय मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
जिम्मेदारों की भारी उदासीनता इसको ठीक से स्थापित नहीं किया जा सका है। इसको चलाने को लेकर विभाग की ओर से किसी टेक्नीशियन की तैनाती नहीं की जा सकी है। इसलिए क्षेत्रीय मरीजों को रुपए खर्च करके अपनी एक्सरे व ईसीजी जांच करानी पड़ रही है। उन्हें इस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सीएचसी डॉक्टर सन्त प्रताप वर्मा से जब कभी इसके बारे में पूछा जाता रहा तो वह यही रटा रटाया जवाब देते रहें की बहुत जल्द एक्सरे व ईसीजी मशीन स्थापना कराकर इसे चालू करा दिया जायेगा।