Home Health सीएचसी हलधरमऊ पर 6 माह से जंग खा रही एक्सरे व ईसीजी...

सीएचसी हलधरमऊ पर 6 माह से जंग खा रही एक्सरे व ईसीजी मशीन

274
0

बालपुर गोंडा। करीब 6 माह से सीएचसी हलधरमऊ पर नई एक्सरे व ईसीजी मशीन जंग खा रही है। इसको स्थापित करके चलाने वाला कोई नहीं मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भारी लापरवाही का खामियाजा क्षेत्रीय मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।

जिम्मेदारों की भारी उदासीनता इसको ठीक से स्थापित नहीं किया जा सका है। इसको चलाने को लेकर विभाग की ओर से किसी टेक्नीशियन की तैनाती नहीं की जा सकी है। इसलिए क्षेत्रीय मरीजों को रुपए खर्च करके अपनी एक्सरे व ईसीजी जांच करानी पड़ रही है। उन्हें इस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सीएचसी डॉक्टर सन्त प्रताप वर्मा से जब कभी इसके बारे में पूछा जाता रहा तो वह यही रटा रटाया जवाब देते रहें की बहुत जल्द एक्सरे व ईसीजी मशीन स्थापना कराकर इसे चालू करा दिया जायेगा।

यही कहते सुनते करीब 6 महीने बीतने वाले हैं और यह मशीन चालू नहीं कराई जा सकी है। एक्सरे व ईसीजी जांच के लिए आयेदिन क्षेत्र के सैकड़ों मरीज महिला पुरुष युवक युवतियां भटकते रहते है। उन्हें अपने जेब से रुपए खर्च करके जांच कराना पड़ रहा है। यदि यह मशीन समय से चालू कर दिया जाय तो यह सुविधा उनको को मुफ्त में मिलनी शुरू हो जाय। उन्हें इसको लेकर इधर उधर भटक कर परेशान न होना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here