गोंडा। लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा से 3361 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 11616 पंजीकृत परीक्षार्थियो के सापेक्ष 8255 परीक्षार्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए।
परीक्षा को लेकर जिले के सभी केंद्रों पर सुरक्षा के लिए केंद्र के भीतर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तो बाहर गेट पर पुलिसकर्मियों का पहरा लगा रहा। दोनो पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण रही। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आरओ -एआरओ की परीक्षा के लिए जिले के 27 स्कूल कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। नकल मुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त एक एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।
परीक्षा में कुल 11616 परीक्षार्थियों को शामिल होना था लेकिन किन्ही कारणों से 3361 परीक्षार्थी परीक्षा में नहीं शामिल हो सके। 8255 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती रही।
परीक्षा को लेकर जिले को 9 सेक्टर में बांटा गया था। प्रत्येक सेक्टर में एक एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए थे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। दो पालियों में आयोजित की गयी परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा में 3361 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।