Home Death शंभू बार्डर पर आंदोलनरत किसानों में से एक किसान की हार्ट अटैक...

शंभू बार्डर पर आंदोलनरत किसानों में से एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हड़कंप

164
0

 

नई दिल्ली। किसान आंदोलन के बीच शंभू बॉर्डर पर बुजुर्ग किसान की हार्ट अटैक से मौत गई है। सूचना के मुताबिक ज्ञान सिंह नाम के किसान ने सीने में सुबह दर्द की शिकायत किया। इसके बाद उन्हें पंजाब के राजपुरा के सिविल अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि उन्हें फिर वहां से पटियाला के राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले ज्ञान सिंह दो दिन पहले किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च में भाग लेने के लिए शंभू सीमा पर आए थे। इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगे हैं। किसान संगठन सरकार पर दबाव बना रहे हैं जिसके बाद कई दौर की बीतचीत के बाद भी इसका हल नहीं निकल पाया है।

संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा ने दिल्ली चलो मार्च का आह्वान किया था। किसानों ने मंगलवार को मार्च शुरू किया और तब से पंजाब और हरियाणा की शंभू और खनौरी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। किसान यूनियन नेताओं और सरकार के बीच गुरुवार को तीसरे दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही थी. अगले दौर की बातचीत अब फिर रविवार को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here