गोंडा। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत पुलिस लाइन गोण्डा स्थित सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक गोण्डा व जनपद के समस्त पुलिस अधिकारीगण के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर के0एस0 प्रताप कुमार द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु दिनांक 24.02.2024 को पुलिस लाइन गोण्डा स्थित सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन अमरेन्द्र प्रसाद सिंह की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल व जनपद के समस्त पुलिस अधिकारीगण के साथ बैठक कर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा निर्देशित किया। प्रत्येक मतदान स्थल का भौतिक सत्यापन कर मैपिंग आदि कर लें, यदि कही कोई समस्या आती है तो समय रहते उसका निस्तारण कर लिया जाए। समस्त भूमि विवाद, आपसी रंजिश व अन्य छोटी से छोटी घटनाओं पर त्वरित संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही करें ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पाए।
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार गुंडा, गैंगस्टर एवं अन्य प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करें । अवैध शराब/शस्त्र के विरुद्ध अभियान चलाकर बृहद स्तर पर कार्यवाही करें, चुनाव के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न होने पाए इसलिए सभी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सूचनाओं को तत्काल अटेंड करे, चुनाव में अराजकता फैलाने वालो पर नजर रखें तथा सूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय करे जिससे आगामी चुनाव सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।