मनकापुर गोंडा।मनकापुर मसकनवां मार्ग असरफाबाद जंगल के मोड़ के पास रेलवे ट्रैक के बगल में युवक की शव मिलने पर हड़कंप मच गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि कोतवाली मनकापुर क्षेत्र के ललकपुर के मजरा छिटईजोत गांव निवासी राजेश वर्मा का पुत्र रोहित वर्मा उम्र लगभग 22 वर्ष का शव अमवां मोड़ के पास रेलवे ट्रैक पर मिला।
मनकापुर पुलिस को मृतक के पिता राजेश वर्मा द्वारा दिए गए तहरीर में कहा है कि उसका बेटा उम्र लगभग 22 वर्ष प्रतिदिन की भांति खाना खाकर कल बुधवार रात्रि लगभग 10:00 बजे घर से थोड़ी दूर सड़क पर स्थित मकान जिसमें कि मृतक के मामा का लड़का दवा की दूकान चलाते हैं वहां सोने चला गया।
सुबह लगभग 7बजे के करीब मृतक के पिता के मोबाइल पर उनके बेटे के ही फोन से 112 डायल पुलिस द्वारा फोन करके पूछा गया कि यह लड़का आपका कौन है यह रेलवे ट्रैक अमवां जंगल मोड़ पर पड़ा है। फौरन सूचना पर पहुंचने पर देखा कि मेरे बेटे की मौत हो चुकी थी। मृतक के पिता ने तहरीर में अज्ञात पर घटना घटित की आशंका जताई है।
मृतक के पिता ने बताया कि उसके परिवार में चार बच्चों में दो बेटा दो बेटियां थीं जिसमें मृतक सबसे बड़ा था। मृतक अपने पीछे दो बहन एक भाई छोड़ गया है। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मेमो के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने पर मामला स्पष्ट हो सकेगा।