लखनऊ। यूपी के संभल से एक बड़ी खबर आ रही है। वहां एक रेप पीड़िता की कार सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना के बाद पुरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।
मृतका के भाई के मुताबिक उसकी मां और बहन गाजियाबाद से संभल आई थी। बारिश के कारण बस लेट हो गई तो वह उन्हे लेने बस अड्डे आ गया। जैसे ही गांव के स्कूल के पास पहुंचा तो दो बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और बहन को बालों से पकड़ कर मोटर साइकिल से नीचे उतारा और वहीं गोली मार दिया। इससे बहन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनो बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है तथा घटना की गहराई से जांच पड़ताल में जुट गई है।