बालपुर गोंडा। लखनऊ हाइवे पर चौरी स्कूल के पास आज सुबह एक वृद्ध व्यक्ति की तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी के जोरदार टक्कर मार देने से दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उनके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
थाना कोतवाली करनैलगंज की पुलिस चौकी बालपुर क्षेत्र में लखनऊ हाइवे पर ग्रामपंचायत चौरी के स्कूल के पास आज सुबह 60 वर्षीय जगन्नाथ गुप्ता को अज्ञात तेज रफ्तार गाड़ी ने जबरदस्त टक्कर मार दिया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक वह थाना कटरा बाजार की ग्रामपंचायत लालपुर के गांव बल्दीपुरवा के रहने वाले हैं। शुक्रवार सुबह करनैलगंज कटरा घाट पर सरयू नदी में स्नान करने के लिए घर से निकले थे। वहां से वापस लौटते समय ग्राम चौरी निवासी अपने रिश्तेदार राम पाल गुप्ता के यहां रुक गए। सुबह उठकर वह शौच के लिए लखनऊ हाइवे पर आए और उनके साथ यह हादसा हो गया। उनके एक लड़का बनारसी गुप्ता है और उनकी पत्नी की कई सालों पहले मौत हो चुकी है।