गोण्डा 24 जनवरी,2025 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार में राष्टीय बालिका दिवस के अवसर पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला व मेडिकल ऑफिसर डॉ हितेश कुमार कुरील ने केक काटकर किया। नवजात बच्चियों को बेबी किट देकर भी दिया गया। प्रभारी चाइल्डलाइन आशीष मिश्र ने बताया कि सीएचसी पर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया है 15 बच्चियों को गर्म कपड़े,तौलिया, हिमालया का बेबी किट प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी चंद्रमोहन वर्मा, काउंसलर वन स्टाफ सेंटर दीपशिखा शुक्ला,स्टाफ नर्स विनीता पांडेय, बीसीपीएम धनिक राज, सुपरवाइजर चाइल्ड हेल्पलाइन माखन लाल तिवारी,सामजिक कार्यकर्ता पंकज राव, केस वर्कर हितेश भारद्वाज, बीएएम मुख्तार आलम खान, इंचार्ज ऑफिसर राम शेखर पांडेय, फार्मेसिस्ट दिनेश मिश्रा,वार्ड बॉय राजकुमार ट्रेनी प्रशिक्षु विवेक यादव, हिमांशु व क्षेत्र की आशा व लाभार्थी उपस्थित रहे।