बालपुर गोंडा। कंपोजिट विद्यालय सोनहरा में प्रतिभा सम्मान के वार्षिक समारोह मनाया गया। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले 9 छात्रों ने को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस परीक्षा में जिला टाप करने वाले छात्र को एआरपी राखाराम गुप्ता ने नई साइकिल इनाम में देकर प्रोत्साहित किया।
हलधरमऊ शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सोनहरा में प्रतिभा सम्मान के साथ वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने मां सरस्वती प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में कंपोजिट विद्यालय सोनहरा के 9 छात्रों ने सफलता का परचम लहराया। इस विद्यालय के प्रतिभावान छात्र विपिन कुमार विश्वकर्मा को इस परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त एआरपी राखाराम गुप्ता ने जिला टाप करने वाले बच्चे को नई साइकिल देकर सम्मानित किया। प्रधान प्रमोद कुमार पाण्डेय,प्रधानाध्यापक रामसुख, सहायक अध्यापक उमेश चन्द्र द्विवेदी, अध्यापिका सरोज यादव, अर्चना शुक्ला, प्रियंका रानी, दीपा रानी, प्रज्ञानंद मौर्य, जीतेन्द्र कुमार सिंह, पराग दत्त पाण्डेय, धरणीधर ओझा, बलदेव तिवारी, प्रयागदत्त तिवारी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।