Home Attack दबंगों के युवक पर हमला मामले की जांच में एसपी के निर्देश...

दबंगों के युवक पर हमला मामले की जांच में एसपी के निर्देश पर एएसपी ने पकड़ाई तेजी

260
0

बालपुर गोंडा। दबंगों के युवक पर हमला मामले में एसपी के निर्देश पर एएसपी पूर्वी ने तेजी से जांच शुरू किया।  एक एक करके चार प्रत्यक्षदर्शियों के बयान एएसपी के पास दर्ज कराए जा चुके हैं। एएसपी के घटना की जांच रिपोर्ट देने के बाद दबंगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करके पुलिस कार्रवाई में तेजी आ जाएगी। इससे इस मामले में पीड़ित को न्याय मिलने की आस जाग उठी है।

पीड़ित ने कोतवाल पर घटना की तहरीर बदलवाने का नाजायज दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी।  पीड़ित ने दबंगों पर 66 हजार रूपये नगद व मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया था। एसपी के निर्देश पर बालपुर चौकी पुलिस घटना के दौरान आसपास के सीसीटीवी कैमरों व काल डिटेल की जांच करने में जुटी रही। इसी बीच एसपी ने घटना की जांच एएसपी पश्चिमी राधेश्याम राय को सौंप दिया। घटना से सम्बंधित सभी सबूत इकठ्ठा करने के बाद पुलिस दबंगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में तेजी जुट गई है।

विगत शनिवार को कोतवाली करनैलगंज का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से मिलकर पीड़ित युवक ने एसपी को अपने मामले की दिया था। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि मारपीट के दौरान दबंगों ने उसका मोबाइल और 66 हजार रूपये नगदी छीन लिया। पीड़ित युवक ने एसपी को बताया कि कोतवाल करनैलगंज घटना की तहरीर बदलने को लेकर उसके ऊपर नाजायज दबाव बना रहे हैं। पीड़ित युवक अपनी तहरीर बदलने के लिए कतई तैयार नहीं है। सप्ताहभर से ज्यादा समय बीतने के बावजूद पुलिस ने घटना की अभी तक एफआईआर दर्ज  करना मुनासिब नहीं समझा और मामले को अधर में लटकाए हुए है।

पीड़ित युवक एलएंडटी फाइनेंस कंपनी का ऋण वसूली कर्मचारी है। घटना के दौरान छीने गए रूपये उसी के हैं। अभी तक मामले में नवीन कुमार रिंकू सिंह निवासी बालपुर, दिनेश कुमार तिवारी निवासी ग्राम भैरमपुर,  दुकानदार हरीश कुमार शुक्ला व उनके पिता सत्य प्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम छिटनापुर समेत चार प्रत्यक्षदर्शियों के बयान एएसपी के यहां दर्ज किए जा चुके हैं। खत्म हो चुके इस मामले में इससे अचानक जांच में तेजी आ गई है। दबंग लकड़ी माफिया व भूमाफिया के गठजोड़ से जुड़े दबंगों के गुट से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।

थाना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र की पुलिस चौकी बालपुर से चन्द कदम की दूरी पर कटरा रोड पर स्थित इंडियन बैंक के पास विगत शुक्रवार शाम को दबंगों ने शराबी युवक अजय कुमार मिश्रा निवासी ग्राम पंचायत छिटनापुर थाना कटरा बाजार की हाकी डंडों से जमकर पिटाई कर दिया था। घटना के दूसरे दिन युवक के पीठ, सिर व हाथ पर दबंगों की जबरदस्त पिटाई के निशान बने हुए दिखाई पड़े। इससे मौके पर भारी हंगामा हो गया और अफरा तफरी मची रही। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ घंटों लगी रही। ग्रामीणों का कहना है कि लकड़ी के व्यवसाय की प्रतिद्वंदिता को लेकर कई सालों पहले शुरू हुई दो व्यापारियों की जंग ने अब बड़ी घटना की भूमिका को तैयार कर दिया है। इससे पहले भी करीब पांच सालों में दोनों गुटों में कई बार मारपीट हो चुकी है। दोनों पक्ष के लोग थाना कटरा बाजार क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस घटना से दोनों गुटों में वर्चस्व की लड़ाई छिड़ गई है।

इंडियन बैंक के आसपास कई सालों से दिनभर व देर रात तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे बैंक की सुरक्षा को लेकर भी भारी खतरा बना हुआ है। इसके आसपास दो प्राइमरी व दो जूनियर विद्यालय व एक इंटर कालेज हैं और इसमें पढ़ रहे सैकड़ों छात्र छात्राओं से भी बड़ी घटना होने का खतरा बना रहता हैं। इस घटना ने भविष्य में इस स्थान पर बड़ी घटना की पृष्ठभूमि तैयार कर दिया है। चौकी प्रभारी बालपुर नागेश्वर नाथ पटेल ने बताया कि एसपी के निर्देश पर एएसपी पश्चिमी राधेश्याम राय ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। जांच पड़ताल पूरी होने के बाद इस मामले में दबंगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here