लखनऊ। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आज सोमवार की सुबह करीब 8.30 बजे यात्रियों से भरी बस दो सौ फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में 22 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और दो दर्जन लोग घायल हो गए। यह सड़क हादसा अल्मोड़ा में कूपी के पास हुआ। बस में कुल 42 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक मृतकों की संख्या और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
दुर्घटना के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है। बस नदी से पहले पेड़ में फंसकर रुक गई। खाई में गिरने के दौरान झटके से कई यात्री खिड़कियों से बाहर जा गिरे। बस किनाथ से रामनगर जा रही थी। साल्ट लेक और रानीखेत से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं। इस हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोगों की हालत गंभीर हैं। रेस्क्यू पूरा होने के बाद मृतकों की सही संख्या का पता चल पाएगा