बालपुर गोंडा। मोटरसाइकिल सवार ने एक राहगीर युवक को जोरदार टक्कर मार दिया इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
मामला थाना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र की ग्रामपंचायत कोचा कासिमपुर के सालपुर का है। बीती रात निवासी 32 वर्षीय राकेश गुप्ता पुत्र स्व .राम कुमार गुप्ता अपने गांव के पास सड़क पर पैदल जा रहे थे। इसी बीच किसी बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया। आनन फानन में उन्हें सीएचसी करनैलगंज लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक राकेश के दो छोटे – 2 बच्चे और पत्नी का रो- रो कर बुरा हाल हैं।