Home Program मारवाड़ी युवा मंच गोंडा के 774 दिव्यागजनों को वितरित किए कृत्रिम अंग...

मारवाड़ी युवा मंच गोंडा के 774 दिव्यागजनों को वितरित किए कृत्रिम अंग व ट्राई साइकिल

47
0

 

गोण्डा। 09 मार्च,2025*। राम जानकी धर्मशाला रानी बाजार बड़गांव गोंडा में मारवाड़ी युवा मंच गोंडा द्वारा दिनाँक 07, 08 तथा 09 मार्च, 2025 को कैंप लगाकर जनपद के दिव्यांग जनों को कृतिम अंग एवं ट्राई साइकिल निःशुल्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। आपको बता दें कि इस मारवाड़ी युवा मंच ने जनपद के दूर दराज से आये हुए छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक के लोगों का पूरी तरह से पंजीकरण किया गया। इसके बाद सभी लोगों का डॉक्टरों के द्वारा जांच कराकर लोगों को विभिन्न प्रकार के उपकरणों का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच गोंडा द्वारा 50 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, 70 लोगों व्हीलचेयर, 125 लोगों को कृत्रिम अंग हाथ एवं पैर, 50 लोगों को पोलियो कालीपर, 291 लोगों को कान की मशीनें,108 लोगों को छड़ी तथा 50 लोगों को बैशाखी इस प्रकार कुल मिलाकर 774 दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के निःशुल्क उपकरण वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम को मारवाड़ी युवा मंच गोंडा, रोटरी क्लब गोंडा, विनायक चेरिटेबिल ट्रस्ट तथा दीपमाला फाउंडेशन सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम को आयोजित कर जनपद के दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के उपकरणों का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here