- लखनऊ। इंदिरानगर से लापता महिला गीता सिंह की हत्या कर उसका शव बोरी में भरकर फेंक दिया गया। महिला की हत्या कर प्रेमी द्वारा साथियों के साथ मिलकर उसका शव हरदोई के बेनीगंज स्थित पुल के नीचे बोरी में भरकर फेंक दिया गया। बीते 22 फरवरी को गीता सिंह के पति द्वारा गुमसुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा महिला के प्रेमी अभिनव वर्मा, कमल किशोर,अर्जुन और शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया है।