प्रयागराज। महाकुंभ में महाशिवरात्रि के अन्तिम दिन पवित्र त्रिवेणी संगम स्नान को लेकर एक फिर से श्रद्धालुओं के आस्था का सैलाब उमड़ता हुआ नजर आया। करोड़ों की संख्या पहुंचकर श्रद्धालुओं ने संगम तट पर पहुंच कर पवित्र आस्था की डुबकी त्रिवेणी में लगाई।
भगवान शिव व सूर्य को अर्घ्य देकर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया। इसके चलते यूपी के प्रयागराज, काशी व अयोध्या समेत तीनों धार्मिक नगरों में श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते 72 घंटे से बड़ा जाम लगा रहा। वाहनों की कतार का का काफिला कई किलोमीटरो तक लगा रहा। इस तरह से श्रद्धालुओं से खचाखच भरे लाखों वाहन कतारबद्ध जाम के झाम में उलझे हुए नजर आए।