Home Information Report मरम्मत कार्य की गुणवत्ता रिपोर्ट 15 जनवरी तक उपलब्ध कराने को मंडलायुक्त...

मरम्मत कार्य की गुणवत्ता रिपोर्ट 15 जनवरी तक उपलब्ध कराने को मंडलायुक्त ने दिए निर्देश

31
0

 

 

देवीपाटन मण्डल। 13 जनवरी 2025 – आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने गोण्डा, तरबगंज, करनैलगंज, उतरौला, पयागपुर, बहराइच, नानपारा एवं भिनगा के उप जिलाधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में देवीपाटन मण्डल के अन्तर्गत मरम्मत हेतु राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा चयनित सम्पर्क मार्गों के मरम्मत कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट 15 जनवरी तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

संपर्क मार्गों की सूची उपनिदेशक मंडी देवीपाटन मंडल द्वारा मण्डलायुक्त को उपलब्ध कराई गई है। आयुक्त ने कहा कि सभी मरम्मत योग8 संपर्क मार्गो की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण तरीके से होनी चाहिए। सड़कों की मरम्मत में किसी प्रकार की कोई लापरवाही या अनियमितता नहीं होनी चाहिए। यदि किसी प्रकार की कोई लापरवाही सामने आती है तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here