गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के गुलहरिया गांव के रहने वाले दो युवक मछली पकड़ने के दौरान तालाब के गहरे पानी में डूब गए। डूबने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरे को तालाब के पास मौजूद एक युवक ने बचा लिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
धानेपुर थाना क्षेत्र के रेतवागाड़ा गांव के मजरे चिड़ियापुर का रहने वाला 18 वर्षीय गुलाम नबी रविवार को गुलहरिया निवासी 17 वर्षीय छोटू के साथ उसके गांव के बाहर स्थित तालाब पर मछली पकड़ने गया था। दोनों जाल लगाकर तालाब में उतर गए लेकिन दोनों तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके और गहरे पानी में चले गए। कुछ देर बाद दोनों डूबने लगे। युवकों को डूबता देख पास में मौजूद विकास सिंह नाम के युवक ने तत्परता दिखाते हुए तालाब में घुसकर उन्हे बाहर निकाला लेकिन तब तक गुलाम नबी की मौत हो गयी। छोटू को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हुई है। जबकि दूसरा सुरक्षित है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।