Home Inspection मंडलायुक्त व डीआईजी ने शहर की सफाई व्यवस्था की देखी हकीकत

मंडलायुक्त व डीआईजी ने शहर की सफाई व्यवस्था की देखी हकीकत

33
0

 

देवीपाटन मण्डल गोण्डा। 05 दिसम्बर 2024* – मुख्यमंत्री जी द्वारा बुधवार शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर व डीएम को शहर में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के दिए गए निर्देश के क्रम में आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र के साथ गुरूवार की सुबह सुबह 5 बजे शहर में घूम घूम कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने भी शहर की सफाई व्यवस्था की हकीकत को जाना। उन्होंने भी शहर के कई स्थानों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पुरानी सब्जी मंडी, चौक बाजार, भारत मिलाप चौराहा, महाराजगंज, पूरे शिव बख्तावर, मुन्नखां चौराहा, राधा कुण्ड, मालवीय नगर, गुड्डूमल चौराहा, रानी बाजार, अंबेडकर चौराहा, फोरबिसगंज चौराहा, पकड़िया चौराहा, राजकीय हाउसिंग कॉलोनी, जेल रोड आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई स्थानों पर तो उचित साफ सफाई मिली परंतु कहीं जगह पर कूड़े का ढेर मिला। आयुक्त ने संबंधित क्षेत्र के सफाई कर्मचारी एवं सफाई नायकों को निर्देश दिए हैं कि शहर के सभी वार्डों में सफाई का कार्य, कूड़ा कलेक्शन समय से कराया जाय, साथ ही सफाई कर्मचारी एवं अन्य लोगों को कूड़े को ना जलाने के लिए जागरूक किया जाय।

*जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का किया औचक निरीक्षण*

शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिये निकले कमिश्नर व डीआईजी अचानक जिला अस्पताल पहुंच गये। आयुक्त व डीआईजी ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आपातकालीन चिकित्सक अतुल मिश्रा तो मौजूद पाए गए पर अधिकांश स्टाफ नदारद मिला। दवा काउंटर भी बंद मिला और काफी अव्यवस्था पाई गयी। वाहन इधर उधर खड़े पाये गये। इस पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए की सभी कर्मचारी प्रत्येक दशा में अपने ड्यूटी के समय अस्पताल में उपस्थित रहे। भविष्य में दोबारा ऐसी लापरवाही मिली तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अस्पताल परिसर में उचित साफ सफाई न होने पर भी कमिश्नर में गहरी नाराजगी जताते हुये अस्पताल में पर्याप्त साफ सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए । आयुक्त ने कई मरीजों से चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में बातचीत भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here