*प्रेस विज्ञप्ति
देवीपाटन मण्डल गोण्डा। 13 जनवरी 2025*. – आगामी त्योहारों के मद्देनजर देवीपाटन मंडल में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कमिश्नर शशिभूषण लाल सुशील ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर यह आदेश दिए गए हैं। कमिश्नर ने जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि मकर संक्रांति, हजरत मोहम्मद अली का जन्मोत्सव, उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस, गणतंत्र दिवस, महाशिवरात्रि और होली जैसे पर्वों को देखते हुए सभी संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएं और संवेदनशील क्षेत्रों की लगातार निगरानी की जाए। कंट्रोल रूम में क्षेत्रीय अधिकारियों, ग्राम पंचायत कर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई हो सके। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए गए।
कमिश्नर ने यह भी कहा कि त्योहारों के दौरान बिजली, पेयजल, साफ-सफाई, यातायात, और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए। किसी भी मेला स्थल या सार्वजनिक स्थान पर शस्त्र प्रदर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने जिला प्रशासन से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी 24 घंटे के लिए लगाई जाए और एम्बुलेंस अलर्ट मोड में रहे।
संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस और राजस्व अधिकारियों द्वारा नियमित गश्त और निरीक्षण की व्यवस्था की जाएगी। पूर्व में जिन स्थानों पर विवाद हुए हैं, वहां विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में रात्रि निवास सुनिश्चित करें और उनकी उपस्थिति का औचक निरीक्षण किया जाए।
कमिश्नर ने सभी जिलाधिकारियों से यह भी कहा कि छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लिया जाए और समय रहते समाधान सुनिश्चित किया जाए। निर्देशों के अनुपालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।