गोण्डा। 09 जनवरी, 2024 बुधवार को आयुक्त सभागार में अटल आवासीय विद्यालय के संचालन हेतु गठित मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई है। बैठक की अध्यक्षता देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र द्वारा की जाएगी। बैठक में प्रवेश परीक्षा के संचालन हेतु नोडल अधिकारी को नामित करने, आवेदन पत्रों के वितरण, परीक्षा केंद्र के निर्धारण आदि कई बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी।