नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ से निलंबन हटा लिया गया है।UWW ने यह बड़ा फैसला लिया।UWW ने पिछले साल अगस्त में भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया था।वाराणसी के संजय सिंह बने थे कुश्ती संघ के अध्यक्ष निलंबित किए गए थे। WFI को अपने एथलीट कमिशन के चुनाव दोबारा कराने होगें।