लखनऊ। यूपी में हरदोई जिले के मल्लावां के गौरीनगर चौराहे पर बारात से लौट रही बोलेरो और बस में टक्कर हो जाने से चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि बाराती बघौली से वापस कानपुर जा रहे थे तभी रास्ते में यह खतरनाक हादसा हो गया। सूचना के मुताबिक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया। मृतक के शवों को पीएम हेतु भेजवाया गया।