Home Meeting बैठक में अनुपस्थित राजस्व निरीक्षक व लेखपालों को स्पष्टीकरण देने के दिए...

बैठक में अनुपस्थित राजस्व निरीक्षक व लेखपालों को स्पष्टीकरण देने के दिए निर्देश- डीएम

65
0

 

गोण्डा। 07 मार्च,2025*। शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में तहसील तरबगंज एवं तहसील करनैलगंज में कार्यरत समस्त लेखपालों एवं राजस्व निरीक्षकों के साथ बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने लेखपालों एवं राजस्व निरीक्षकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की विभागवार समीक्षा की। समीक्षा में अविवादित वरासत, धारा 24, कुर्रा बटवारा, भूमि पैमाइश, दाखिल खारिज, राजस्व के विभिन्न मामलों में बयान, आइजीआरएस, फार्म रजिस्ट्री, चकरोड खाली कराना, भूमाफियाओं की रिपोर्ट देना आदि कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में लेखपालों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान अनुपस्थित लेखपालों एवं राजस्व निरीक्षकों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि यदि संतोषजनक जवाब समय से नहीं आता है तो संबंधित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक के वेतन भी रोकने की कार्रवाई की जाए।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के संबंध में संबंधित ग्रामों के लेखपालों से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया है कि जनता दर्शन के द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेकर समस्याओं का समाधान समय से करायें। यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक के द्वारा जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में लापरवाही / गलत रिपोर्टिंग की गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना, उपजिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव तथा तहसीलदार करनैलगंज अल्पिका वर्मा एवं तहसीलदार तरबगंज अनुराग पांडेय व नायब तहसीलदार संतोष कुमार यादव नवाबगंज, नायब तहसीलदार राम प्रताप पांडेय, नायब तहसीलदार कटराबाजार अनु सिंह तथा नायब तहसीलदार जयशंकर सिंह सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here