नई दिल्ली। पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई की गई। बाबा रामदेव और बालकृष्ण सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। पतंजलि के रवैये पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त नाराजगी जताई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपका माफी मांगना पर्याप्त नहीं है। आप परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं। आपने कोर्ट में सिर्फ एक हलफनामा दिया है। कंपनी, MD से हलफनामे के लिए कहा गया था। आप लोगों ने एक्ट का उल्लंघन किया है।