in
करनैलगंज गोंडा। करनैलगंज क्षेत्र में बच्चों के विवाद में एक युवक की पीट पीटकर दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। बच्चों के विवाद में 37 वर्षीय दिलीप की बांस के डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक पल्लेदारी करके अपना और अपने परिवार का पेट पालता था।
घटना जिले के करनैलगंज के हीरापुर कमियार गांव में उस समय हुई जब दिलीप अपने घर के दरवाजे पर था। गांव के अंकित, प्रदीप और राकेश कुमार वहां आए और उनके बच्चों से छेड़छाड़ करने लगे। जब दिलीप ने इसका विरोध किया तो उन्होंने तीन और साथियों को बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर छप्पर में लगे बांस के टुकड़े से दिलीप पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और जब वह मरणासन्न हो गया तो मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की दिव्यांग पत्नी बच्चीदेवी और अंधी मां मुन्नीदेवी ने बताया कि विवाद तब शुरू हुआ जब अंकित ने दिलीप के बेटे को पापा कहने को कहा। बच्चे के मना करने पर उसे डांटने लगे, जिसका दिलीप ने विरोध किया।
कोतवाल श्रीधर पाठक के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं। यह घटना एक सामान्य विवाद से शुरू होकर कैसे जघन्य अपराध में बदल गई, यह समाज के लिए चिंता का विषय है।