Home Murder प्राचार्य की सोते समय गोली मारकर हत्या एक गिरफ्तार दूसरा फरार

प्राचार्य की सोते समय गोली मारकर हत्या एक गिरफ्तार दूसरा फरार

275
0

गोण्डा। जिले के छपिया थाना क्षेत्र में एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को रविवार की रात में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की छानबीन में जुटी है। मामले में परिजनों की तहरीर पर दो लोगो के विरुद्ध मुकदमा मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार लिया है,जबकि दूसरे की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई है।
सूचना के मुताबिक घटना छपिया थाना क्षेत्र के चांदानदी गांव की है। सिसहनी बभनान के रहने वाले 42 वर्षीय दिनेश यादव श्री सीडी यादव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य थे। रविवार को वह थाना क्षेत्र के चांदारती गांव स्थित अपने मामा के घर गए थे। रात में वह मामा की दुकान पर सोने गए थे। रात करीब एक बजे दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए।फायरिंग और हत्या की वारदात से गांव में दहशत फैल गई।

परिजन आनन फानन में दिनेश को सीएचसी ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर छपिया पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की छानबीन में जुटी है। मामले में परिजनों की तहरीर पर दो लोगो के विरुद्ध मुकदमा मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मामले में परिजनों की तरफ से दो लोगों के विरुद्ध हत्या के नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि दूसरे की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here