Home Encounter पुलिस मुठभेड़ में शातिर गौतस्कर के पैर में गोली लगने से हुआ...

पुलिस मुठभेड़ में शातिर गौतस्कर के पैर में गोली लगने से हुआ घायल 28 गौवंश मय ट्रक बरामद

102
0

 

गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 व थाना धानेपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान राधा स्वामी आश्रम के 500 मीटर दूर जमुनागंज के पास पुलिस मुठभेड के दौरान गौ तस्कर शमशेर पुत्र इदरीस नि0 ग्राम धुसुरा पोस्ट दुधारा जनपद संतकबीर नगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 02 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस व 28 अदद गौवंश ट्रक में लदे हुए बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 16/17.04.2025 की रात्रि एस0ओ0जी0 व थाना धानेपुर की संयुक्त टीम चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु रात्रि गश्त में रवाना होकर राधा स्वामी आश्रम के पास संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान एक ट्रक यू0पी0 51 ए0टी0 6988 संदिग्ध दिखायी दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उसने तेज रफ्तार से गाड़ी आगे भगा दी । जिसको पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया । जिसमें ट्रक चालक द्वारा स्वयं को घिरता हुआ पाकर गाड़ी सड़क से नीचे उतार दी और पुलिस टीम पर भागते हुए फायरिंग कर दी । पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में शातिर गौ तस्कर/चालक शमशेर पुत्र इदरीश के पैर में गोली लगी । जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया । पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 02 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस व 28 अदद गौवंशीय पशु ट्रक में लदे हुए बरामद किया गए । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना धानेपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्त शमशेर पुत्र इदरीश द्वारा बताया गया कि वह निवासी ग्राम धुसरा पोस्ट दुधारा जनपद संतकबीर नगर का निवासी है । तथा गौवंश की तस्करी करता है जिन्हे वह लादकर बिहार प्रान्त के सिवान मे ले जा रहा था । गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में इसके कुछ अन्य साथियों का नाम भी प्रकाश में आया है जिसके सम्बन्ध में धानेपुर पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. शमशेर पुत्र इदरीस नि0 ग्राम धुसुरा पोस्ट दुधारा जनपद संतकबीर नगर।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-77/25, धारा 109 बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट, 3/5/8 गौवध अधि0, 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. 01 अदद अवैध तंचमा 315 बोर मय 02 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद।
02. 01 अदद ट्रक नं0- यू0पी0 51 ए0टी0 6988 मय 28 अदद गौवंशीय पशु

गिरफ्तारकर्ता टीम-
01. निरी0 संजय कुमार गुप्ता प्रभारी एस0ओ0जी0।
02. प्र0नि0 निर्भय नारायण सिंह थाना धानेपुर।
03. उ0नि0 अनुज त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांस
04. उ0नि0 प्रशान्त पाण्डेय थाना धानेपुर।
05. उ0नि0 परशुराम सिंह।
06. उ0नि0 रामकृपाल यादव।
07. उ0नि0 रामबिलाश यादव।
08. हे0का0 अमित पाठक एस0ओ0जी0
09. हे0का0 हृदय नारायण दीक्षित।
10. हे0का0 रणधीर सिंह।
11. हे0का0 रवि।
12. का0 अमितेश सिंह।
13. का0 अंशुमान पाण्डेय।
14. का0 आदित्य पाल।
15. हेड का0 अखिलेश राय थाना धानेपुर।
16. हेड का0 आनन्द यादव थाना धानेपुर।
17. हेड का0 सचिदानंद यादव थाना धानेपुर।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here