गोंडा। जिले की पुलिस ने 58 लाख रुपए की ठगी का भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर कृष्ण कुमार उर्फ रुस्तम समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी महंगी जमीनों को सस्ते में दिलाने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपी गोंडा और बहराइच जिले के रहने वाले हैं।