गोंडा। पांच दिन पहले करनैलगंज क्षेत्र के भुलियापुर के पास ट्रक में अचानक लगी भीषण आग से ताबड़तोड़ हुए गैस सिलेंडर विस्फोट मामले में डीएम ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए है।
ट्रांसपोर्टर हिमांशु कैरियर 360 घरेलू व 10 छोटे सिलेंडर लेकर सूर्या भारत गैस गोंडा के लिए ट्रक पर लोड करके रवाना हो गए। इस दौरान जाते समय ट्रक की केबिन में संभवतः शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने की घटना के कारणों की जांच का आदेश जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दिया है। उप जिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार इस मामले के जांच अधिकारी बनाए गए है। इस मामले किसी को कोई साक्ष्य या बयान अंकित कराना चाहते है तो 23 से 6 जनवरी तक उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में 10 से 5 बजे तक उपलब्ध होकर साक्ष्य या बयान उपलब्ध करा सकेंगे।