Home Murder नवविवाहिता की गला रेतकर बेरहमी से हत्या हड़कंप जांच में जुटी पुलिस...

नवविवाहिता की गला रेतकर बेरहमी से हत्या हड़कंप जांच में जुटी पुलिस व सर्विलांस टीम

87
0

 

गोण्डा। जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरेली गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई उसके गले पर किसी तेज धार वाले हथियार का गहरा जख्म है।उसकी मौत को लेकर चर्चा है कि पति संदेह के दायरे में है। पुलिस ने देर रात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

सूचना के मुताबिक सुरदयालपुर (श्रीदत्तगंज) जनपद बलरामपुर का मूल निवासी मोहम्मद नसीम, इटियाथोक थाना क्षेत्र के बरेली गांव स्थित अपने ससुराल में काफी अरसे से रह रहा था। उसका विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व गांव के ही मोहर्रम अली की बेटी सकीना (22) के साथ हुआ था। स्वजनों की मानें तो शादी के बाद से ही दोनों में किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। इसी कड़ी में रविवार शाम को सकीना और नसीम के बीच मोबाइल की बात को लेकर नोक-झोंक भी हुई थी।इसी बीच सकीना अपने घर से अचानक गायब हो गई। स्वजनों के काफी तलाश करने पर वह नहीं मिली। लेकिन देर शाम घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित बाग में आम के पेड़ के नीचे सकीना का रक्त रंजित शव पड़ा था और उसके गले पर गहरा जख्म था। यह मंजर देखकर स्वजनों में चीख पुकार मच गई।

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस,फॉरेंसिक टीम व विभागीय उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर देर रात ही मर्च्युरी भिजवा दिया था। इधर सकीना की मौत को लेकर पिता मोहर्रम अली और चाचा शहजाद ने अपने ही दामाद नसीम पर संदेह होने की बात कही है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज रावत का कहना है कि इस हत्याकांड के खुलासे के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम लगाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here