Home Attack दो भाइयों से मारपीटकर 60 हजार रुपए छीनने का आरोप पुलिस बता...

दो भाइयों से मारपीटकर 60 हजार रुपए छीनने का आरोप पुलिस बता रही दुर्घटना

101
0

बालपुर गोंडा। दुधारु पशु खरीदने जा रहे दो भाइयों क़ो लोगों ने मार पीटकर 60 हजार रुपये छीन लिया। मारपीट मे घायल एक भाई का इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है।

मामला थाना कोतवाली करनैलगंज की ग्रामपंचायत बटौरा बख्तावर सिंह ग्राम नूरपुर का है । यहां के निवासी सुरेन्द्र कुमार शुक्ला ने कोतवाली में तहरीर दिया है। इसमें कहा गया है की रविवार क़ो वह अपने भाई प्रदीप शुक्ल के साथ दुधारु पशु खरीदने चकरौत जा रहा था। पुरानी रंजिश में कुछ लोगों ने रास्ते में मारपीट कर जेब में रखा 60 हजार रुपये, आधार कार्ड व पर्स छीन लिया। दोनों भाइयों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाया। घटना में प्रदीप शुक्ल क़ो काफी चोटें आई हैं। उसका इलाज बालपुर के एक निजी चिकत्सालय में चल रहा है। चौकी प्रभारी बालपुर नागेश्वर नाथ पटेल ने बताया कि यह मामला सड़क दुर्घटना का है। यह लखनऊ हाइवे से गद्दोपुर जाने वाले रास्ते पर हुई है। इसी को लेकर मारपीट व छिनैती के मामले की तहरीर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here