Home Death दम घुटने से क्षेत्र के 3 युवकों की मुंबई में हुई मौत...

दम घुटने से क्षेत्र के 3 युवकों की मुंबई में हुई मौत मचा कोहराम

281
0

करनैलगंज गोंडा। करनैलगंज के तीन युवकों की मुंबई में दम घुटने से मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मामला भैरवनाथपूरवा बताया जा रहा है। यहां के तीन लड़के मुम्बई में काम करते थे जहां उनकी मौत हो गई, मौत का कारण गैस रिसाव बताया जा रहा है।‌ पुलिस का मानना है कि गैस रिसाव के चलते तीनों युवकों की दम घुटने से मौत हुई है। युवकों की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा है। परिवार के लोग शव लेने के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं।

  • सूचना के मुताबिक रशीद, सईद व आजम मुंबई के वसई में रोजी रोटी हेतु काम करते थे। तीनो लोग वसई पश्चिम स्थित मानिकनगर नगर इलाके के नौपाड़ा मोहल्ले में स्थित कमरे में रहते थे। बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद तीनों लोग सो गये थे। जब दूसरे दिन कमरे से गैस की गंध आने लगी और अंदर से कोई हरकत नहीं दिखी तो की तो पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़वा कर तीनों के शवों को बाहर निकालवाया। इधर मोहल्ले के तीन युवकों की मौत की खबर से कोहराम मच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here