Home Program डीएम व सीडीओ ने विभाग के अधिकारियों को टीबी मरीजों को दिलाया...

डीएम व सीडीओ ने विभाग के अधिकारियों को टीबी मरीजों को दिलाया गोद

69
0

 

गोण्डा 25 जनवरी,2025*। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सभी विभागों को निर्देशित किया कि 26 जनवरी गणत्रंन्त दिवस के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा टी0बी0 मरीजो को गोद लिया जाय। जिसके क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन द्वारा विकास भवन सभागार में एक बैठक कर विकास भवन में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से कम से कम 01 टी0बी0 मरीज को गोद लेने की अपील की तथा विकास भवन के 25 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निःक्षय मित्र बनवा दिया।

निक्षय मित्र टी0बी0 के मरीजों को गोद लेते है तथा सम्पूर्ण इलाज के दौरान उनको पोषण पोटली प्रदान करेगा। साथ ही साथ उक्त टी0बी0 मरीज के अलावा उनके परिवार के लोगों का भी हाल चाल लेगा, तथा मिलने वाली समस्त निःशुल्क सरकारी सेवाऐं प्रदान करने में भी मदद करेगा। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जिला क्षय रेाग अधिकारी डा0 जय गोविन्द एवं विवेक सरन जिला कार्यक्रम समन्वयक ने भी प्रतिभाग किया तथा टी0बी0 मरीजों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। साथ ही साथ जनपद में चल रहे 100 दिवसीय टी0बी0 कार्यक्रम के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया।
मुख्य विकास अधिकारी ने समाचार पत्र के माध्यम से आग्रह किया कि जनपद के ऐसे समाजसेवी, विभिन्न विभागों के लोग, ग्राम प्रधानों व अन्य जनप्रतिनिधियों से अपील की सभी ऐसे लोग जो टी0बी0 मरीज गोद ले सकते हैं वे आगे आये और जनपद के शेष ऐसे टी0बी0 मरीज जिनको अभी गोद नहीं लिया गया है, को गोद लें।

निःक्षय मित्र बनने के लिये जनपद के जिला क्षय रेाग अधिकारी गोण्डा दूरभाष संख्या 7905346668 पर सम्पर्क करें, अथवा जिला चिकित्सालय पुरूष परिसर में स्थित राजकीय टी0बी0 क्लीनिक में जाकर निःक्षय मित्र का फार्म लेकर बन सकते है।
जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने खुद 02-02 टी0बी0 मरीजों को गोद लेकर मिसाल पेश की एवं उन मरीजों को 26 जनवरी, 2025 को पोषण सामग्री प्रदान करेंगी। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी एक पोषण वितरण कार्यक्रम जिला चिकित्सालय में आयोजित किया जायेगा। जिसमें लगभग 200 मरीजों को गोद दिलाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here