गोण्डा 23 अप्रैल,2025*। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बाढ़ की तैयारियों से संबंधित जिला स्टीयरिंग कमेटी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने बाढ़ से पहले सभी तैयारियां पूर्ण करने के सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ के दौरान पशुओं के चारे की व्यवस्था, ग्राम पंचायतों में साफ सफाई की व्यवस्था, विद्युत सप्लाई की व्यवस्था, राशन वितरण की व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दवा वितरण की व्यवस्था, बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों के आवागमन की व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों की व्यवस्था सहित सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लिया जाय। ताकि बाढ़ के समय किसी प्रकार की कोई समस्याएं ना हो।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने हीट वेव की तैयारी की समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी तथा जनपद के बड़ी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हीटबेव के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों पर पीने की पानी की व्यवस्था छांव की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी कर्नलगंज, उपजिलाधिकारी तरबगंज, उपजिलाधिकारी मनकापुर, पुलिस क्षेत्राधिकार सिटी, एक्सईएएन बाढ़ खण्ड जय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।