Home Meeting डीएम ने जिले के लंबित राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा दिए...

डीएम ने जिले के लंबित राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा दिए जरूरी निर्देश

31
0

 

गोण्डा। 03 जनवरी,2025 – जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने तहसीलवार लंबित सभी राजस्व वादो के निस्तारण हेतु जनपद के समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के स्तर पर लंबित वादों के संबंध में समीक्षा की।
उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 24, 33, 34 तथा धारा-80 आदि के अंतर्गत जनपद में वादों के निस्तारण के संबंध में कड़े निर्देश दिये हैं कि न्यायालय पर बराबर समय से बैठक कर सभी वादों की सुनवाई करके समय से निस्तारित करें।
समीक्षा बैठक के दौरान न्यायालय पर लंबित पुराने वादों की विस्तृत समीक्षा करें तथा विस्तार में हो रही कठिनाइयों को जल्द दूर करते हुए वाद का निस्तारण करायें।
डीएम ने कहा कि राजस्व परिषद के दिशा निर्देशों के क्रम में ही सभी वादों का निस्तारण किया जाए यदि किसी प्रकार में कोई आपत्ति करता है और जांच में कोई विशेष बात नहीं है तो उसकी सुनवाई करके वाद का निस्तारण कर दिया जाय। बैठक में उन्होंने यह भी कहा है कि 3 से 5 वर्ष से अधिक पुराने वादों की बराबर सुनवाई करके जल्द से जल्द निस्तारित किया जाय।

समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राज्य अधिकारी महेश प्रकाश, तहसीलदार, तहसीलदार न्यायिक, नायब तहसीलदार तथा पेशकार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here