Home Meeting डीएम ने जिला स्तरीय ड्रेनों के सिल्ट सफाई अनुरक्षण कार्य समिति की...

डीएम ने जिला स्तरीय ड्रेनों के सिल्ट सफाई अनुरक्षण कार्य समिति की बैठक

31
0

 

गोण्डा। 10 मार्च,2025*। सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय ड्रेनों के सिल्ट सफाई / अनुरक्षण कार्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अधिशासी अभियन्ता, सरयू ड्रेनेज खण्ड-प्रथम गोण्डा द्वारा 05 अदद् नालों पर जिनकी कुल लम्बाई 64.200 किमी० है, पर विभागीय मद द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 व 2025-26 में ड्रेनों की सिल्ट सफाई व अनुरक्षण कार्य की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। जिस पर समिति द्वारा शर्तों के अधीन अनुमोदन पर स्वीकृति प्रदान की गई कि इन ड्रेनों पर कार्य से पूर्व, कार्य के दौरान व कार्य के पश्चात फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी कराई जायेगी तथा ड्रेनों की सफाई का कार्य पूर्ण होने के पश्चात न्यूनतम 20% कार्यों का सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के पर्यवेक्षण में समिति द्वारा स्थालीय सत्यापन कर संयुक्त सत्यापन आख्या उपलब्ध करायी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here