Home Meeting डीएम ने जिला आपदा प्रबंधन से संबंधित हीटवेव से निपटने की तैयारियों...

डीएम ने जिला आपदा प्रबंधन से संबंधित हीटवेव से निपटने की तैयारियों हेतु बैठक

33
0

 

गोण्डा। 10 मार्च,2025*। सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विभाग से संबंधित विभिन्न प्रकार की आपदाओं की तैयारियों से संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायती राज विभाग, परिवहन विभाग, रोडवेज विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, कार्यक्रम विभाग, पुलिस विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, बाढ़खंड विभाग तथा मनरेगा विभाग के अधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया।

बैठक के दौरान पंचायती राज विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में ग्राम पंचायतों के हैंड पंप को सही कर दिया गया है, साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराई जाए। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के सभी विद्यालयों में पंखा एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, तथा सभी संबंधित को निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं कार्यक्रम विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि हीट बेव की बचाव हेतु जनपद की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के बैठने की व्यवस्था एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए सभी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं तथा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

पशुपालन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के सभी गौशालाओं में वृक्षारोपण कर छांव की व्यवस्था तथा पेयजल की व्यवस्था कर ली गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के सभी सीएससी केन्द्रों पर दो बेड हीटवेब हेतु आरक्षित कर दिया गया है साथ ही जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त व्यवस्था कर ली गई है। बैठक के दौरान पीटीओ परिवहन शैलेंद्र त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि हीटबेव के दौरान गाड़ियों में हवा कम भरवायें ताकि गाड़ियों के दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी आनंद कुमार राय, जिला आपदा विशेषज्ञ श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन शैलेन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here