गोंडा। भीषण गर्मी और हीटवेव के मद्देनज़र ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर जनसामान्य को राहत पहुंचाने के लिए जनपद की समस्त नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं में कूलिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे। यह व्यवस्था अगले एक से दो दिनों में पूरी तरह लागू कर दी जाएगी।
जारी आदेश के अनुसार, सभी नगर निकायों में इन कूलिंग सेंटर्स की स्थापना तत्काल की जाएगी, जहां पर छायादार स्थान, पंखा अथवा कूलर, पीने के लिए स्वच्छ जल, ओआरएस पैकेट और आवश्यकता पड़ने पर फर्स्ट एड किट उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर वाटर एटीएम, पानी के घड़े आदि की भी व्यवस्था की जाएगी। सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रत्येक कूलिंग सेंटर पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा, जिसकी जानकारी स्पष्ट रूप से बैनर पर अंकित रहेगी। इसके अलावा, वाहनों के माध्यम से पीए सिस्टम का उपयोग कर लोगों को “क्या करें, क्या न करें” जैसे निर्देश देकर जागरूक किया जाएगा।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा की इस पहल का उद्देश्य है कि हीटवेव से आमजन को हर स्तर पर राहत मिल सके और किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी तैयारियों की समयबद्धता से समीक्षा करते हुए कार्यों की जानकारी फोटोग्राफ के माध्यम से साझा की जाए।
*गौशालाओं में पेयजल, छाया और टीकाकरण की व्यवस्था*
अपर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सभी गौ-आश्रय केंद्रों और गौशालाओं में मवेशियों के लिए पर्याप्त पेयजल, चारा और छाया की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, टीकाकरण और दवाओं की उपलब्धता भी जरूरी बताई गई है।