Home Accidental Death ट्रैक्टर के नीचे दबकर प्राइमरी स्कूल के छात्र की दर्दनाक मौत चालक...

ट्रैक्टर के नीचे दबकर प्राइमरी स्कूल के छात्र की दर्दनाक मौत चालक गम्भीर

254
0

बालपुर गोंडा। ग्राम पंचायत कैथोला के नहर में अचानक ट्रैक्टर पलटने से हादसा हो गया। इसके नीचे दबकर एक प्राइमरी स्कूल के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक को गम्भीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की ग्रामपंचायत कैथोला के गांव लोहसा की नहर में अचानक ट्रैक्टर पलटने से हादसा हो गया। इसी गांव के निवासी प्राइमरी स्कूल कैथोला के कक्षा 5 के 12 वर्षीय छात्र सचिन पुत्र राम भवन की ट्रैक्टर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक 20 वर्षीय अभिषेक मिश्रा पुत्र राजू मिश्रा की हालत गम्भीर बनी हुई है और उसे जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि ट्रैक्टर खेत के काम से जा रहा था इसी बीच दौड़कर ट्रैक्टर यह बच्चा भी बैठ गया। गांव से करीब एक हजार मीटर की दूरी पर यह हादसा हो गया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में आसपास के ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और वहां के डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने बताया कि सचिन उसका इकलौता बेटा था। इसके अलावा चांदनी व सोनी उसके दो बेटियां हैं। छात्र की मां बिट्टू का रो रोकर बुरा हाल है। इसकी सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल समेत उसके घर पर दर्जनों ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। देहात कोतवाल के सीयूजी नम्बर पर कॉल करने पर फोन न उठने के चलते सम्पर्क नहीं हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here