करनैलगंज गोंडा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हुजूरपुर मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और मां व बाप भी गंभीर रूप से घायल हो गए है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
गुरुवार को मरौचा फखरपुर जिला बहराइच निवासी आलोक सिंह अपनी पत्नी सुमन सिंह व अपने दो बच्चों को साथ लेकर अपने ससुराल जा रहे थे। वह हुजूरपुर कर्नलगंज मार्ग स्थित गड़रियन पुरवा के पास ही पहुंचे थे इसी बीच अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार दंपति के साथ दोनों मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें ई-रिक्शे से स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों मासूमों बच्चों में बेटा शिवा 3 वर्ष व बेटी आराध्या डेढ़ वर्ष को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल पति पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सीएचसी पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाई में जुट गई। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि मामला संज्ञान है। पंचनामा भरकर आगे की विधिक कार्यवाई कि जा रही है।