Home Fire छप्पर में आग लगने से 16 बकरियां जिन्दा जलकर मरी

छप्पर में आग लगने से 16 बकरियां जिन्दा जलकर मरी

170
0

 

गोंडा। जिले के छपिया थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव के मजरा मनसुखपुर में रविवार की रात्रि में अचानक आग लगने से 16 बकरियों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक बकरी गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गई। आग की लपटें देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के काफी मेहनत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका,लेकिन तब तक 16 बकरियां काल के गाल में समा चुकी थी। बकरियों के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना के मुताबिक रविवार की आधी रात में छपिया थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव के मजरा मनसुखपुर के रहने वाले जमील अहमद पुत्र शौकत अली के घर से कुछ ही दूरी पर छप्पर रखकर बकरियों को बांधने के लिए स्थान बनाया हुआ है। उसी में सभी बकरियों प्रतिदिन की तरह बांधी हुई थी। रविवार के रात में भोजन आदि के पश्चात परिवार वाले सो रहे थे। इसी दौरान अचानक 12 बजे रात में मवेशियों के लिए बने छप्पर से आग की ऊँची लपटें दिखने लगी।
आग इतनी भींषण थी कि खुद से काबू पाना मुश्किल था,इसलिए शोर मचाया गया।

इससे गांव वाले इकट्ठा हो गए और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। लेकिन तब तक छप्पर के नीचे बांधी 18 बकरियां में से 16 बकरियों की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो चुकी थी। दो अन्य बकरियां झुलस कर घायल हो गई हैं। उनका इलाज कराया जा रहा है। 16 बकरियों के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल मंजीत कुमार रावत जांच पड़ताल करने के लिए मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई,आग लगने से 16 बकरियों की मौत हो चुकी है और दो बकरियां झुलसकर घायल हुई हैं। छप्पर के साथ पीड़ित की चारपाई, चौकी भी जलकर राख हो गई है। मृत हुई बकरियों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आग लगने से हुए क्षति का आंकलन किया जा रहा है,आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here