गोंडा। घूस लेते सीसीटीवी में लेखपाल कैद हुआ। करनैलगंज से घूसखोरी की तस्वीर सामने आई। पहाड़ा पुर का लेखपाल सीसीटीवी में घूस लेते दिख रहा है। बंजर भूमि की पैमाइश के लिए लेखपाल ने 10 हजार रुपए मांगे। 5000 रुपए लेकर भी जमीन की पैमाइश नहीं किया। तहसील प्रशासन वायरल वीडियो की जांच में जुटा हुआ है। पहाड़ापुर में तैनात लेखपाल नाम का रवि सिंह है।