Home Accidental Death गेहूं की दंवाई करते समय थ्रेसर से हुए हादसे में मजदूर की...

गेहूं की दंवाई करते समय थ्रेसर से हुए हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत परिजनों में कोहराम

189
0

बालपुर गोंडा। गेहूं की दंवाई करते समय थ्रेसर से हुए हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। आनन फानन में बिना पुलिस को सूचना दिए ट्रैक्टर मालिक ने उसका अन्तिम संस्कार करवा दिया।

मामला थाना कटरा बाजार की ग्रामपंचायत खानपुर के साईं तकिया के पास का है। ग्रामीणों के मुताबिक थाना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत बरूई गोंदहा के ग्राम सरदारपुरवा निवासी 40 वर्षीय मजदूर साधु की गेहूं की दंवाई करते समय थ्रेसर से हुए हादसे में सोमवार शाम को दर्दनाक मौत हो गई। वह ट्रैक्टर मालिक पवन कुमार शुक्ला निवासी ग्राम पंचायत बरूई गोंदहा शुक्लनपुरवा के यहां सालों से मजदूरी करता रहा। ट्रैक्टर मालिक ने बिना पुलिस को सूचना दिए आनन फानन में उसका अन्तिम संस्कार करवा दिया। हलधरमऊ चौकी प्रभारी बृजेश कुमार गौड़ ने बताया कि उनको इस हादसे की कोई सूचना नहीं दी गई। यह दुर्घटना हुई है तो इसके बारे में वह देखवा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here