Home Election गन्ना समिति मैजापुर के डेलीगेट पदों के 451 नामांकन पत्र दाखिल

गन्ना समिति मैजापुर के डेलीगेट पदों के 451 नामांकन पत्र दाखिल

340
0

बालपुर गोंडा। सहकारी गन्ना विकास समिति मैजापुर में डेलीगेट पदों को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इसको लेकर गन्ना किसानों में समिति पर दिनभर गहमागहमी मची रही। यहां लगाए गए दोनों सहायक चुनाव अधिकारी नामांकन प्रक्रिया से गायब रहे। सहकारी गन्ना विकास समिति का कार्यालय हलधरमऊ विकास क्षेत्र की ग्रामपंचायत मैजापुर में स्थित है।

आज गुरुवार को गन्ना समिति के डेलीगेट पदों को लेकर 451 नामांकन पत्र दाखिल किए गए जबकि कुल पर्चे 476 बिक्री हुए हैं। इसको लेकर समिति क्षेत्र के गन्ना किसानों की दिनभर भीड़ लगी रही। गन्ना समिति मैजापुर क्षेत्र में 11 डायरेक्टर क्षेत्र निर्धारित है। अशोकपुर डायरेक्टर क्षेत्र के 20 गावों में से 29, डूंडही डायरेक्टर क्षेत्र के 42 गावों में से 60, तिलका डायरेक्टर क्षेत्र के 13 गावों में से 24, धर्मपुर डायरेक्टर क्षेत्र के 34 गावों में से 57, परसागोंडरी डायरेक्टर क्षेत्र के 41 गावों में से 56, फरेंदा शुक्ल डायरेक्टर क्षेत्र के 20 गावों में से 33, बनगांव डायरेक्टर क्षेत्र के 27 गावों में से 38, मनोहरजोत डायरेक्टर क्षेत्र के 26 गावों में से 40, रायपुर फकीर डायरेक्टर क्षेत्र के 20 गावों में से 31, लालपुर डायरेक्टर क्षेत्र के 13 गावों में से 23, सर्वांगपुर डायरेक्टर क्षेत्र के 23 गावों में से 28 डेलीगेट पदों का चुनाव हो रहा है।

इस तरह से इस समिति क्षेत्र के 40314 सदस्य गन्ना किसान डेलीगेट चुनाव में मतदान करेंगे। मैजापुर गन्ना समिति क्षेत्र में कुल 279 ग्राम शामिल हैं।इस समिति क्षेत्र के कुल 270 गांवो में से 419 डेलीगेट पदों का चुनाव किया जाना है। इनमें से 9 गावों को परिसीमन के समय बगल के गांवो में जोड़ दिया गया है। इस समिति क्षेत्र में हलधरमऊ, कटराबाजार, रूपैडीह, परसपुर, झंझरी, पड़री कृपाल समेत आधा दर्जन विकास क्षेत्रों के ग्राम शामिल हैं। इस चुनाव प्रक्रिया से निर्वाचित होने वाले सभी डेलीगेट मिलकर 11 डायरेक्टर का चुनाव करेंगे। उसके बाद सभी डायरेक्टर मिलकर गन्ना समिति के चैयरमैन का चुनाव करेंगे।

अशोकपुर क्षेत्र में 27 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 26, डुंडही क्षेत्र में 61 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 59, तिलका क्षेत्र से 25 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 25, धर्मपुर क्षेत्र में 66 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 62, परसागोंडरी क्षेत्र में 71 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 64, फरेंदाशुक्ल क्षेत्र में 42 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 41, बनगांव क्षेत्र में 41 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 41, मनोहरजोत क्षेत्र में 33 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 32, रायपुर फकीर क्षेत्र में 49 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 45, लालपुर क्षेत्र में 24 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 23, सर्वांगपुर क्षेत्र में 37 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 33 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इस तरह से सभी डेलीगेट पदों को लेकर 476 नामांकन पत्र बिकने के सापेक्ष 451 नामांकन पत्र दाखिल हुए।गन्ना विकास परिषद के सीनियर गन्ना विकास निरीक्षक अफसार हुसैन ने डेलीगेट चुनाव नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराया।

करनैलगंज के एसडीएम प्रशासनिक भारत भार्गव ने निरीक्षण करते हुए नामांकन के दौरान बनाए गए प्रत्येक काउंटर पर लाइन लगाने के लिए बल्ली न लगाए जाने से नाराजगी प्रकट किया। काउंटर पर बिना किसी काम के भीड़ लगाए हुए लोगों को तत्काल हटाने का पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए। उन्होंने सख्ती भरे लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई बार बार मना करने के बावजूद नहीं मानता है तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा कर जेल भेज दिया जायेगा। डेलीगेट चुनाव की निर्वाचन अधिकारी एसडीएम न्यायिक नेहा मिश्रा भी उनके साथ मौजूद रहीं। दोनों सहायक निर्वाचन अधिकारी पंकज तिवारी व हरेंद्र बहादुर नामांकन प्रक्रिया से लापता रहे। अवधेश यादव, सुभाष यादव व शिव गिरी समेत तीन उपनिरीक्षक करीब दो दर्जन महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों समेत सुरक्षा व्यवस्था का मोर्चा संभाले रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here