Home Election गन्ना समिति मैजापुर के 11 डायरेक्टर पदों को लेकर गुरुवार को होगा...

गन्ना समिति मैजापुर के 11 डायरेक्टर पदों को लेकर गुरुवार को होगा नामांकन

140
0

बालपुर गोंडा। गन्ना समिति मैजापुर के डायरेक्टर चुनाव को लेकर रणभेरी बज चुकी है। बुधवार को अन्तिम मत्दाता सूची का प्रदर्शन किया गया। गुरुवार को सुबह से गन्ना समिति डायरेक्टर पदों को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।

सहकारी गन्ना समिति मैजापुर में डायरेक्टर चुनाव को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है। बुधवार को डायरेक्टर पदों को लेकर अन्तिम मतदाता सूची का प्रदर्शन किया गया। गुरुवार को सुबह डायरेक्टर पद को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।इस समिति क्षेत्र में हलधरमऊ, कटरा बाजार, रूपईडीह, परसपुर, झंझरी, पड़री कृपाल समेत 6 विकास क्षेत्रों के गांव आते हैं। इस तरह से गन्ना समिति क्षेत्र में कुल 279 गांव शामिल हैं। अशोकपुर, डुंडही, तिलका, धर्मपुर, परसागोंडरी, फरेंदा शुक्ल, बनगांव, मनोहरजोत, रायपुर फकीर, लालपुर, सर्वांगपुर समेत कुल 11 डायरेक्टर पदों को लेकर चुनाव कराया जा रहा है।

कुल 419 डेलीगेट पदों के सापेक्ष 372 डेलीगेट निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शेष 41 डेलीगेट पदों को लेकर कोई नामांकन पत्र दाखिल न होने से इतने पद रिक्त रह गए हैं। 4 गावों के 6 डेलीगेट पदों को लेकर चुनाव कराया गया। इस तरह से कुल 378 डेलीगेट निर्वाचित घोषित किए गए हैं। डायरेक्टर पदों के चुनाव में यही 378 निर्वाचित डेलीगेट मतदाता है। इन्हीं को मतदान करके अपने अपने क्षेत्र के डायरेक्टर का चुनाव करना है। गन्ना समिति के सचिव डा. पी एन पाण्डेय ने बताया कि आज अन्तिम मतदाता सूची का प्रदर्शन कर दिया गया है। कल 11 डायरेक्टर पदों को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here