गोंडा। शहर के लक्ष्मण पुरी आवास विकास कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय किशोर मोबीन खान की संदिग्ध मौत मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से बातचीत कर संवेदना जताई और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सगीर खान ने बताया की घटना बहुत ही अफसोस जनक है, जल्द से जल्द इसकी जांच कर इसका खुलासा किया जाए। मृतक की मां गरीब है संवेदना मुआवजा दिया जाए हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जाय।
प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव शादाब खान एडवोकेट, वाजिद अली, सभासद शाहिद अली कुरेशी अल्पसंख्यक सहायक अध्यक्ष वसीम खान, अवसार अहमद, अब्दुल्ला खान, ने मृतक की मां शबाना बेगम से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए हर तरीके से सहयोग का भरोसा दिया और कहा कि हम कांग्रेस जन हर दलित, शोषित, वंचित, के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।