Home Inspection कारागार निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने खाना खाकर परखी खाने...

कारागार निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने खाना खाकर परखी खाने की गुणवत्ता

97
0

 

गोण्डा। 30 नवम्बर, 2024 शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वहां पर कैदियों से वार्ता की तथा उन्हें जेल में दी जा रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कारागार अस्पताल में जाकर वहां पर भर्ती कैदियों से मुलाकात किया, साथ ही सभी भर्ती कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी लिया।

जिलाधिकारी तथा एसपी ने स्वयं विभिन्न बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देश दिए कि जेल में जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इसके साथ ही ऐसे कैदी जिनके पास वकील नहीं है उनके लिए सरकारी वकील का भी प्रबंध कराया जाय। जेल में निरुद्ध कैदियों का बराबर मेडिकल चेकअप कराने के भी निर्देश दिए। ठंड के दौरान सभी कैदियों को ठंड से बचाव हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें।

  • निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने खाना को खाकर खाने की गुणवत्ता को परखी जो सही पाया गया।निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक, डॉक्टर अखण्ड प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here